- फिर से योगी आदित्यनाथ बनेंगे मुख्यमंत्री :अमित शाह
*योगी बोले: प्रदेश में दंगा नही विकास हुआ
गैरभाजपाई सरकारों ने प्रदेश को किया था बीमारू:योगी
सहारनपुर – भारत सरकार के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सीधे-साधे लोगों को पलायन कराने वालो को ही पलायन करा दिया । हमने वायदा किया था कि प्रदेश में गुंडागर्दी खत्म कर देंगे । आज भाजपा सरकार में किसी गुंडे की हिम्मत नहीं कि वो किसी मां,बहन और बेटी के साथ छेड़छाड़ कर दे मां शाकम्बरी देवी राज्य विश्वविद्यालय शिलान्यास के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि सपा व बसपा की पिछली सरकारों के कुशासन के चलते प्रदेश भारत मे एक बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था। लेकिन योगी जी के कुशल नेतृत्व ने प्रदेश को विकास के मार्ग पर ले जाते हुए एक विकासमोंख व रोजगारपरक राज्य में बदल दिया । भाजपा सरकार ने अपहरण उद्योग बन्द कर जहां जनता को राहत दी वहीं माफिया, गुंडे व बदमाश या तो भूमिगत हो गए या फिर जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए । कहा कि सड़कें अच्छी हुई तो दूरियां घटी हैं और पिछड़े, गरीब व्यक्तियों का विकास हुआ है । उन्होंने कहा कि सरकार ने साढ़े चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी और उनके शासन में कोई मिल नही बिकी। इतना ही नही हमने किसानों को गन्ने का बकाया भुगतान भी दूसरी सरकारों से ज्यादा कराया । उन्होंने कहा कि वह खुशकिस्मत है कि वह उस भूमि पर विश्वविद्यालय का शिलान्यास कर रहे हैं जहां पर देवी मां ने राक्षसों का वध किया था । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की सडकों की हालत सुधरी है और घर-घर बिजली पहुंची है तथा उद्योग धंधो ने गति पकड़ी है। प्रत्येक पात्र घर मे 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया है । अब गरीब इलाज को लेकर परेशान नही होगा । श्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर गरीब को गैस, बिजली व शौचालय दिया और नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराया । उन्होंने कहा कि पहले चीनी मिल बेचने का षडयंत्र होता था लेकिन भाजपा सरकार आने पर कोई मिल नही बेची गई । 90 प्रतिशत गन्ना भुगतान हो चुका है और शेष 10 प्रतिशत की प्रक्रिया चल रही है,यदि कोई चीनी मिल मालिक गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान मे हीलाहवाली करता है तो कानून अपना काम करेगा । उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में हाईवे, एक्सप्रेस वे और एयरपोर्ट व विश्विद्यालयों एवं मेडिकल कॉलेजों का निर्माण हो रहा है । प्रदेश में एक भी दंगा न होना इस बात का परिचायक है कि कानून का राज मजबूत हुआ है ,और लोग स्वयं को भयमुक्त महसूस कर रहे हैं । केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अप्रत्यक्ष रूप से सपा पर प्रहार करते हुए कहा कि पहले एक परिवार का विकास होता था और अब प्रदेश के समूचे परिवारों का विकास हो रहा है । भारी तादाद में रैली में आए लोग इस बात का परिचायक है कि जनता फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार चाहती है । सहारनपुर प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप सिंह शाही,क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल,केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, पँचायतीराजमन्त्री चौ.भूपेंद्र सिंह,आयुष मन्त्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी, राज्य मंत्री कपिल अग्रवाल एवं राज्यमंत्री दिनेश खटीक आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, गँगोह विधायक कीरतसिंह, रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम, देवबंद विधायक कुंवर बृजेश सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ महेंद्र सैनी पूर्व ब्लाक प्रमुख विजेंद्र चौधरी, शामली विधायक तेजेंद्र निरवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद कुमार ऊँटवालआदि उपस्थित रहे। रैली में जितनी भीड़ रैली स्थल पर थी उससे कहीं ज्यादा सड़कों पर नजर आ रही थी। भीड़ में महिलाओं की भी अच्छी खासी भागीदारी थी और अल्पसंख्यक समाज की महिलाएं बुर्का पहने अलग से नजर आ रही थी। वही अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को जी भर कर सुना एक तरह से रैली अपना संदेश देने में कामयाब नजर आई।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी