बरेली। जेल में बंद माफिया डॉन अतीक अहमद के भाई अशरफ की तबियत खराब हो गई। अशरफ की तबियत बिगड़ने से उसकी पेशी टल गई और अब वह 17 अप्रैल को अदालत के सामने पेश होगा। एंटी करप्शन कोर्ट बरेली विशेष लोक अभियोजक मनोज बाजपेई ने बताया कि अस्पताल जेल में मेडिकल चेकअप मे उसे अस्वस्थ बताया गया है। इस कारण उसे कोर्ट नही ले जाया गया। उसे अब उक्त कोर्ट में 17 अप्रैल को पेश किया जाएगा। पिछले माह अशरफ और उसके गुर्गों के खिलाफ सात मार्च को बिथरी चैनपुर थाने में कई धाराओं में केस दर्ज हुआ था। इसमें एसआईटी जांच कर रही है। बरेली की भ्रष्टाचार निवारण मामलों संबंधी कोर्ट में इसी केस के सिलसिले में अशरफ की शुक्रवार की सुबह पेशी होनी थी। सुबह करीब दस बजे अशरफ को जेल अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए लाया गया। वहां जांच में उसका बीपी कम और धड़कनें बढ़ी मिलीं तो उसे कोर्ट नहीं ले जाया गया। सूत्रों का कहना है कि अशरफ का रोजा होने की वजह से ऐसा होना बता रहे हैं। माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ करीब ढाई साल से बरेली केंद्रीय कारागार-2 में बंद है। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के तार उससे जुड़े मिले हैं। पुलिस ने अशरफ को इस हत्याकांड में साजिश रचने का आरोपी बनाया है।।
बरेली से कपिल यादव