मानसिक शांति एवं आत्मिक उन्नति हेतु मेडिटेशन जरूरी: डॉ धर्मेंद्र कुमार

बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन हॉल में शांति, ऊर्जा एवं आंतरिक संतुलन हेतु लोगों ने लिया ध्यान सत्र में हिस्सा

बरेली। व्यस्तता भरे माहौल में आज प्रत्येक व्यक्ति की दिनचर्या ने मानव जीवन को अशांति पूर्ण, उबाऊ, ऊर्जा रहित, एवं मानसिक रूप से विक्षिप्त बना दिया है। ऐसे समय में मानव जीवन को सही दिशा प्रदान करने में मेडिटेशन (ध्यान) का एक विशेष महत्व रहा है। उसी कड़ी में बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन के संस्थापक व आध्यात्मिक गुरु डॉ धर्मेंद्र कुमार ने ग्रीन पार्क, हरुनगला रोड स्थित बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन हॉल में ध्यान सत्र का आयोजन किया एवं मेडिटेशन द्वारा उपस्थित लोगों को शांति, ऊर्जा एवं आंतरिक संतुलन की अनुभूति से अवगत कराया। ध्यान सत्र में उपस्थित लोगों ने सेशन के पश्चात मिले लाभ के अपने बिचार भी आध्यात्मिक गुरु धर्मेंद्र कुमार से साझा किए एवं मेडिटेशन सेशन के द्वारा अपने अंदर पाए बदलाव को भी महसूस किया।
आपको बता दें कि आध्यात्मिक गुरु धर्मेंद्र कुमार को हाल ही में किर्गिस्तान देश ने ध्यान, योग शिक्षा और आध्यात्मिक जागरूकता को बढ़ावा देने में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए अवार्ड देकर सम्मानित भी किया है। बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी आशीष जौहरी ने बताया कि यदि आप अपने जीवन में सच्चे मानसिक सुकून की तलाश में हैं,एवं मानसिक शांति और आत्मिक उन्नति की खोज में हैं तो यह अवसर आपके लिए है, प्रत्येक रविवार को आध्यात्मिक गुरु धर्मेंद्र कुमार द्वारा ” ध्यान सत्र ” ग्रीन पार्क, हरुनगला रोड स्थित बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन हॉल में पूर्णतः निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। यही नहीं आध्यात्मिक गुरु धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में यह ” ध्यान सत्र ” आपको तनावमुक्त जीवन की ओर ले जाएगा, जहाँ शांति, ऊर्जा और आंतरिक संतुलन की अनुभूति होगी। ध्यान सत्र में रजिस्ट्रेशन बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन कार्यालय में आकर कराया जा सकता है। ध्यान सत्र के इस अवसर पर श्रीमती सुमन रानी, आभाश्री, कु0 नेहा, कु0 राखी, शिवम यादव, संजीव कुमार त्यागी, सुरजीत सिंह, सौरभ सिंह चौहान, अभय गुप्ता, डीके श्रीवास्तव, त्रिलोकी नाथ शर्मा एवं मृगेंन्द्र सिंह आदि उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *