मानसिक युवक ने सड़क से गुजरने वाले वाहनों मे अपना सिर मार-मारकर खुद को किया लहूलुहान

बरेली। रविवार की सुबह थाना बारादरी क्षेत्र में ईसाइयों की पुलिया के पास मानसिक रूप से बीमार एक युवक ने रास्ते मे गुजरने वाले वाहनों मे अपना सिर मार-मारकर खुद को लहूलुहान कर लिया। जिसे देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान सड़क पर बड़ी संख्या में राहगीरों की भीड़ जुट गई। जिनमें तमाम लोग लहूलुहान युवक का वीडियो बनाते नजर आए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ युवक को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया। दरअसल शहर मे थाना बारादरी क्षेत्र के सूफी टोला में रहने वाला इकबाल नाम का युवक मानसिक रूप से बीमार चल रहा है। जिसके चलते उसे दौरे भी पड़ते रहते हैं। इन्हीं सब परेशानियों से बीच इकबाल रविवार की सुबह शाहजहांपुर रोड पर स्थित ईसाइयों की पुलिया पर पहुंच गया। जहां सड़क किनारे खड़े वाहनों में इकबाल ने अपना सिर मार-मारकर खुद को लहूलुहान कर लिया। साथ ही वहां से गुजरने वाले वाहनों पर भी अपना सिर पटकने का प्रयास करता रहा। इस दौरान युवक के पूरे शरीर को खून से सना देखकर लोगों के होश फाख्ता हो गए। साथ ही मानसिक बीमार युवक की गतिविधियां देखकर हर कोई खौफ में था। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने मानसिक बीमार युवक को पकड़कर ई-रिक्शा से जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी वार्ड में युवक का इलाज चल रहा है। घायल युवक के रिश्तेदार ने बताया इकबाल मानसिक रूप से बीमार है। जो घर से निकलने के बाद अपना सिर वाहनों पर मारने लगा। जिसमें वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *