बरेली। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता व जिला सचिव ने मानसिक चिकित्सालय के मेडिकल स्टोर पर मानसिक रोगियों को दवा न मिलने की जिलाधिकारी से शिकायत कर ज्ञापन सौंपा है। सपा के पूर्व प्रवक्ता व जिला सचिव हैदर अली ने बताया कि मानसिक चिकित्सालय द्वारा संचालित मेडिकल स्टोर मानसिक रोगियों को दवा उपलब्ध नही करा रहा है। मानसिक रोगियों के परिवार के लोगों को मेडिकल संचालक दवा न देने का आदेश बताते हैं। इस कारण मानसिक रोगी परेशान है। आर्थिक रूप से सम्पन्न परिवार मानसिक चिकित्सालय के बाहर प्राइवेट मेडिकल से ले लेते है। दवा न मिलने से मानसिक रोगी स्वयं को कोई आघात न पहुंचा दे। सपा नेता हैदर अली ने डीएम से मानसिक चिकित्सालय की ओपीडी तत्काल प्रभाव से शुरू कर मानसिक रोगी को दवा उपलब्ध कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों मे समाजसेवी रियाज सकलैनी, अफसर खान आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव