बरेली। मानव सेवा क्लब व शब्दांगन के तत्वाधान में महान उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 85वीं पुण्यतिथि पर एक गोष्ठी और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय परिसर मे शुक्रवार को हुआ। जिसकी अध्यक्षता साहित्यकार इन्द्रदेव त्रिवेदी ने की। प्रेमचंद पर अपना वक्तव्य देते हुए कवि इन्द्रदेव त्रिवेदी ने कहा कि उनके उपन्यास उनकी कहानियां आज भी प्रासंगिक हैं। वरिष्ठ पत्रकार और क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि प्रेमचंद जमीन से जुड़े हुए साहित्यकार हैं। दिलीप गुप्ता ने उनके विशाल साहित्य का जिक्र करते हुए कहा कि उन जैसा साहित्यकार न हुआ है और न ही होगा। संजय सक्सेना ने प्रेमचंद को इस युग का महान साहित्यकार बताया। संचालन क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया।।
बरेली से कपिल यादव