बरेली। बेसिक शिक्षकों की जनपद के अंदर तबादले की चाहत जल्द पूरी होगी। विभागीय सूत्रों के मुताबिक शासन स्तर पर इस दिशा मे तेजी से तैयारी की जा रही है। जनपद मे 18 हजार से ज्यादा शिक्षकों की तैनाती है। माना जा रहा है कि इनमें से लगभग 30 फीसदी शिक्षकों को इधर से उधर किया जा सकता है। शिक्षकों का तबादला 31 दिसंबर से 14 जनवरी के बीच किया जाएगा जबकि तबादले के लिए इस माह के अंत या अगस्त की शुरुआत तक आवेदन लिए जाएंगे। शिक्षकों का जिले के अंदर तबादला उनके मानव संपदा पोर्टल आईडी से होगा। ऑनलाइन आवेदन मे शिक्षकों का व्यक्तिगत डिटेल भी लिया जाएगा। इसके अंतर्गत किस स्कूल में और कब से तैनाती जैसी सूचनाएं पोर्टल से ही ली जाएंगी। शिक्षकों को आवेदन मे दर्ज नही करना होगा। पोर्टल पर सिर्फ शिक्षक की आईडी दर्ज की जाएगी। जिन शिक्षकों की पोर्टल पर नियुक्ति तारीख, नियुक्त स्कूल आदि गलत दर्ज है। उन्हें तबादलों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद उनकी पड़ताल और अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों व खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया है कि शिक्षकों की वर्तमान तैनाती व पिछली तैनाती के विद्यालयों आदि का ब्योरा जल्द से जल्द दुरुस्त करा लिए जाएं। इस संबंध में बीएसए विनय कुमार ने बताया कि शिक्षकों का ऑनलाइन ब्योरा शत-प्रतिशत दुरुस्त कराने के लिए सभी बीईओ को निर्देश दे दिए गए है।।
बरेली से कपिल यादव