बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल ने स्थानीय जानकी देवी इंटर कॉलेज के खाली पड़े मैदान में पौधारोपण किया। इस मौके पर श्री अग्रवाल ने कहा कि मानव जीवन पूरी तरह पेड़-पौधों पर निर्भर है। इसे हमने कोरोना काल में बहुत करीब से देखा भी है। इसलिये वृक्षारोपण बहुत जरूरी है। हर व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के साथ ही उनकी परवरिश और सुरक्षा की गारंटी भी लेनी चाहिये ताकि ऑक्सीजन की कमी से लोगों को जानें नहीं गंवानी पड़े। मंडल इकाई के अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने पौधारोपण कार्यक्रम के बाद सभी मुख्य अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर जानकी देवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य एससी अग्रवाल, मंडल प्रभारी आशीष सिंघल, जिलाध्यक्ष सुधीश पांडे, कैलाश शर्मा, अतहर अली, संजय चौहान, प्रदीप पुष्कर, हरिशंकर कनौजिया, अमित सिंह, गौरव गुप्ता, बाबू शेख, दीपक गोयल, अजय सक्सेना आदि भी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव