मानवता ही हो गयी शर्मसार: परिवार ने आदमी खोया,अब पोस्टमार्टम के लिए भी चाहिए रिश्वत


चंदौली- आज हालात इतने बदतर हो गये है कि समझ ही नही आता कि मानवता आज इंसान में रह भी गयी है या नहीं
सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना देख रही है और उसके कर्मचारी मानवता को ही शर्मसार करनें में जुटे हुए हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां पोस्टमार्टम कराने के लिए और लाश लेने के लिए भी कर्मचारियों की जेब गर्म करना पडती है।यह वीडियो चन्दौली जिला चिकित्सालय का है जहा चीर घर मे किसी भी लाश का पोस्टमार्डम होने से पहले किस तरह सौदे बाजी होती है।

जानकारी के अनुसार मामला चन्दौली जिला चिकित्सालय का है जहाँ 16 सितम्बर को इलिया में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की बिजली विभाग की लापरवाही से तड़प तड़प कर मौत हो जाती है उसके बाद उस व्यक्ति का पोस्ट मार्डम हाउस में 1 हजार रुपया देने के बाद पोस्ट मार्टम हुआ और फिर 1 हजार रुपया और लिया गया जिसके बाद लाश को सील करने का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *