मानवता का परिचय दे किया डा0 अमित ने घायल बछड़े का इलाज

मुज़फ्फरनगर – एक तरफ जहां प्रदेश में योगी राज के चलते अब कहीं भी और कभी भी गाय एवं आवारा पशु खुले आम घूम रहे है वहीं दूसरी तरफ कुछ छोटी मानसिकता के लोग बेजुबान जानवरों पर अपनी तेज रफ़्तार गाड़ी चढ़ा अपने वहशी होने का परिचय भी दे रहे है तो वहीँ कुछ लोग ऐसे भी है जो इन बेजुबान जानवरो की सेवा सत्कार के साथ ही इनका इलाज भी कर रहे है एक ऐसा ही मामला शहर के भोपा रोड का है जहां किसी अज्ञात वाहन चालक की लापरवाही से एक बछड़ा घायल हो गया था जिसके दोनों पैरों में इलाज के आभाव में कीड़े भी चल रहे थे जिसे डॉ अमित ने मानवता के चलते घायल बछड़े का इलाज कर ठीक किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के भोपा रोड मॉल के पास एक बछड़े को कई दिनों पूर्व एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिससे बछड़े के दोनों पैरों में जख्म हो गए थे और उनमे कीड़े भी चलने लगे थे।जब इसकी जानकारी ड़ॉ अमित को लगी तो वह अपने अधिनिस्थों के साथ मौके पर गए और घायल बछड़े का मानवता दिखाते हुए इलाज किया ।इलाज के उपरांत बछड़े को आराम लगा और वह चलने लगा। डाक्टर अमित के इस कार्य की जानकारी जिसे भी हुई उसने उनके इस कार्य की सराहना की।इसी के साथ डा0 अमित ने अपने इस कार्य से एक संदेश भी दिया कि जब तक इंसान के अंदर मानवता है तभी तक वह इंसान है अन्यथा जानवर और उसमें कोई फर्क नहीं है ।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *