बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान मे कुदेशिया फाटक स्थित तूलिका गार्डन में होली के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी महिलाओं और पुरुषों ने जमकर होली के गीत सुनाए और फूलों की होली खेली। क्लब के वरिष्ठ सदस्य राजकुमार सक्सेना, राममूर्ति गौतम ‘गगन’, क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, महासचिव सत्येन्द्र सक्सेना ने दीप प्रज्ज्वलित कर गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। डा. अरूण कुमार और क्लब के सदस्यों द्वारा मानव दर्पण के होली विशेषांक विमोचन किया गया। संगीत में उल्लेखनीय योगदान के लिए डाॅ. निधि मिश्रा और मधु वर्मा को द्वितीय रानी स्मृति संगीत सम्मान दिया। समाज सेवा में अनुकरणीय योगदान के लिए प्रदीप माधवार को पगड़ी पहनाकर और स्मृति चिन्ह तथा शाल प्रदान करके डा. अरूण कुमार ने सम्मानित किया। डा. अरूण कुमार ने कहा कि होली का पर्व मानवता और एकता का पर्व है। इसको उल्लास और शांति के साथ मनाया जाना चाहिए। क्लब की गतिविधियों की उन्होंने प्रशंसा की।।
बरेली से कपिल यादव