बरेली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार के नेतृत्व मे एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने अगस्त और सितंबर के लंबित मानदेय के भुगतान को लेकर सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने बताया कि मानदेय नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। संघ ने चेतावनी दी तीन दिन में भुगतान नहीं हुआ तो वे धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। मंडल महामंत्री डॉ. अतुल शर्मा, छवि सक्सेना, प्रेमपाल, हसीब बेग, संगीता, अनीता विश्वकर्मा, मनोज गंगवार आदि एनएचएम संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव