बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की ओर से कार्यालय सभागार में गुरुवार को मानचित्र समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें दो लंबित मानचित्रों को स्वीकृति दी गई। अफसरों के अनुसार अब हर गुरुवार को मानचित्र समाधान दिवस का आयोजन होगा। जिसमें अवैध निर्माणों के शमन व ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम में लंबित मानचित्र आवेदनों को निस्तारित किया जाएगा। बीडीए सचिव वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि मानचित्र समाधान दिवस में आए आवेदकों एवं वास्तुविदों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। कैंप में कुल 5 आर्किटेक्ट एवं आवेदक उपस्थित हुए, जिनकी समस्याओं को सुना गया। इनमें से 2 पूर्व में जमा मानचित्र आवेदनों को कैम्प स्थल पर ही तत्काल स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं कुछ मानचित्र संबंधित विभागों से एनओसी प्राप्त न होने के कारण लंबित हैं। इस पर संबंधित अधिकारियों से ऐसे मामलों में शीघ्र कार्यवाही करते हुए विभागों को पत्र लिखकर एनओसी जारी करने के आदेश दिए गए हैं। बताया कि मानचित्र समाधान दिवस प्रत्येक गुरुवार को सुबह 10 से अपराह्न 1 बजे तक आयोजित होगा।।
बरेली से कपिल यादव