मानक से अधिक अध्यापकों की तैनाती को लेकर शासन को भेजी रिपोर्ट

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय में मानक से अधिक तैनात शिक्षको को देकर बेसिक शिक्षा विभाग ने शासन को रिपोर्ट भेज दी है। स्कूल में मानक से अधिक अध्यापकों की तैनाती को लेकर खुलासा होने पर अध्यापकों में दिनभर हड़कंप मचा रहा। वहीं स्कूल की जर्जर छत का निर्माण ऑपरेशन कायाकल्प में नहीं है। नगर पंचायत के ईओ ने बीईओ को छत निर्माण की अनुमति डीएम से लेकर अवगत कराने को कहा है। कस्बे के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय की कक्षाओं की छत की मरम्मत कराने को बीईओ बबिता सिंह ने फरवरी माह में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखा था। ईओ ने बीईओ को लिखे पत्र में कहा था कि डीएम की अनुमति लेकर सूचित कर दें। जिससे अलगी किश्त में इसका प्रावधान किया जा सके। विद्यालय में मानक से अधिक टीचरों की तैनाती के मामले का खुलासा होने से स्कूल के शिक्षकों में दिन भर हलचल रही। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले पर संज्ञान लेते हुए अधिक शिक्षकों की तैनाती के संबंध में शासन को रिपोर्ट भेज दी है। आपको बता दें कि शासन ने गत दिनों शिक्षकों की भर्ती की थी। चयनित शिक्षकों को शासन से ऑनलाइन विद्यालयों में तैनात किया गया था। मामला तूल पकड़ने पर स्कूल में तैनात शिक्षकों को तबादले की चिंता सताने लगी है। बरेली महानगर की सीमा शंखा पुल तक है। महानगर की सीमा से आठ किलोमीटर की एरिया के स्कूलों में तैनात शिक्षकों को हाउसिंग रेंटल एलाउंस के रूप में प्रतिमाह 5000 रुपए मिलते हैं। फतेहगंज पश्चिमी का कंपोजिट विद्यालय भी इसी एरिया में आता है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *