नवाबगंज, बरेली। नगर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज मे भारतीय मानक ब्यूरो नोयडा द्वारा स्टैंडर्ड क्लब के विद्यार्थियों के लिए मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्टैंडर्ड क्लब के मेंटर भूपेन्द्र गंगवार ने क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। क्लब के तहत बच्चों को एक्सपोजर विजिट की भी जानकारी दी। प्रतियोगिता मे कुल 62 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता निर्णायक कमेटी मे केपी गंगवार, दिलीप कुमार तथा शिवानी ने भारतीय मानक ब्यूरो के मानदंडों के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। विजयी विद्यार्थियों में कक्षा नौ की छात्रा ज्योति ने प्रथम पुरस्कार के रूप मे 1000 रुपये नकद दिए।बद्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में कक्षा 11 की छात्रा साधना तथा कक्षा 9 की छात्रा अलशिफा बी को क्रमशः 750 रुपये एवं 500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया। इसके अतिरिक्त ढाई-ढाई सौ रुपए के दो सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। कार्यक्रम मे भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अवनीश यादव ने प्रोत्साहित किया।।
बरेली से कपिल यादव