वाराणसी/पिंडरा- पिंडरा विकास खण्ड के उदपुर गांव में मुख्य मार्ग से मंदिर तक हो रहे सड़क मरम्मत कार्य को ग्रामीणों ने घटिया किस्म के सामान लगाने का विरोध करते हुए रोक दिया। और उक्त स्थल पर नारेबाजी भी की। घटना मंगलवार की दोपहर की है।
बताया जाता है कि उदपुर बढ़ौना मार्ग से गांव के एक छोर पर स्थित पौहारी बाबा मंदिर तक लगभग 100 मीटर दूर तक खराब खड़ंजे को मरम्मत कार्य के तहत ग्राम प्रधान सीमा कन्नौजिया द्वारा किया जा रहा था। तभी दर्ज़नो की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुच गए और मानक व गुणवत्ता को दर किनार कर निर्माण कार्य कराए जाने का आरोप लगाते हुए काम रोकवा दिया। ग्रामीण राजेन्द्र शर्मा,लालजी, सुरेन्द्र, जितेंद्र, महेंद्र , दिनेश समेत अनेक महिला व पुरुषों ने विरोध में नारेबाजी भी की।
वही ग्राम प्रधान सीमा कन्नौजिया ने ग्रामीणों के आरोप को निराधार बताते हुए कहाकि मरम्मत कार्य के लिए धन स्वीकृति है। ऐसे में पूरा काम नए ईंट से नही होगा।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड (AV News)