मानक अनुरूप नही बनाये जाने पर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण कार्य रूकवाया

आज़मगढ़ – बरदह क्षेत्र के चौकी मोड़ राजागज कोहरौली सड़क मार्ग पर सड़क को मानक अनुरूप नही बनाये जाने पर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण कार्य रूकवाया और विभागीय अधिकारियों को सूचित किया जेई के आश्वासन पर आकोषित ग्रामीण शांत हुये। बरदह क्षेत्र के चौकी मोड़ से राजागंज बाजार से कोहरौली गांव तक साढ़े चार किलोमीटर सड़क मार्ग पर 37लाख रुपये की लागत से गड्डा मुक्त सड़क का काम विगत तीन दिनों से शुरू था जो गुरुवार को सुबह सैकड़ो की संख्या में चौकी कुम्भ राजागंज कोहरोलो पिछोरा अहिया समेत कई गांव के ग्रामीण एक जुट होकर सड़क पर हो रहे निर्माण कार्य को रोकवा कर विभागीय अधिकारियों को सूचित किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क पर मानक के हिसाब से नही बनाया जा रहा सिर्फ जला हुआ मोबिल का तेल मिलाकर सड़क का कार्य शुरू किया जो सिर्फ एक माह में फिर वही स्थिति बनी रहेगी जो सड़क की गिटिया उखड़ कर समाप्त हो जायेगी सड़क कही कही पर मिट्टी डाल कर लेपन का कार्य कर दिये है मौके पर पहुँचे जेई कमलेश कुमार ने बताया कि कमी तो है और आगे कमी नही होगी जो मानक है उसी हिसाब से सड़क का काम होगा इस दौरान डॉ अनिल राय सिकन्दर यादव रामनिवास राय मंगला सिंह गोलू राय मकसूदन राय पतरु राय अवनीश राय तौफिक खान रितिक रामलखन सोनू राय विवेक तिवारी समेत आदि लोग मौजूद है।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *