बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी -माध्यमिक शिक्षण उत्तर संघ की बैठक जानकी देवी इंटर कॉलेज में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री आलोक सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षणोत्तर कर्मियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समय रहते सत्तारूढ़ दल भाजपा सरकार शिक्षणोत्तर कर्मियों की सुध लेते हुए प्रदेश स्तर पर लंबित मांगें 300 दिन के उपार्जित अवकाश की राशि करण चिकित्सा भत्ता राज्य कर्मियों के समान कर्मचारी की मृत्यु के उपरांत मिलने वाली ग्रेच्युटी 20 लाख समानता पदोन्नति में 22 वीं का लाभ आदि निराकरण करें। बैठक में मंडल उपाध्यक्ष श्री शैलेश कुमार सिंह ने अधिवेशन की रणनीति पर विचार करते हुए कहा कि प्रत्येक इकाई से अधिक से अधिक सदस्य सहभागिता कर सके इसके लिए लाला राम तहसील प्रभारी नवाबगंज, अमित सिंह तहसील प्रभारी मीरगंज, राजेश गंगवार तहसील प्रभारी बहेड़ी, राजेंद्र पाल तहसील प्रभारी फरीदपुर, प्रेमपाल तहसील प्रभारी आंवला, राजेश कुमार जिला महामंत्री तहसील प्रभारी सदर नियुक्त किया गया है। जिला अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने साहू गोपीनाथ बालिका इंटर कॉलेज के लिपिक राजेंद्र पाल अनुसूचित जाति के कर्मचारियों का विद्यालय प्रशासन द्वारा अवकाश शेष होने के बाद मनमाने रूप से वेतन कटौती एवं बोनस से वंचित किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि संगठन किसी भी कर्मचारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा जिला मंत्री राजेश कुमार ने बैठक का संचालन किया ए0एस0पी0 के लम्बित प्रकरणों पर आदि । सप्ताह के अंदर कार्यवाही नहीं की तो संगठन डी0 आई0 ओ0 एस0 कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा। बैठक में संरक्षण रमेश चन्द्र गुप्ता, विनोद गंगवार, तिलकराम, दिलीप सिंह, लाला राम, छत्रपाल, श्याम सिंह, पंकज ,हरीश वाल्मीकि, धर्मेन्द्र, राकेश ,रोशन लाल, सत्य प्रकाश, सुरेन्द्र गंगवार, सन्तोष अवस्थी, हरेंद्र सिंह, हरि कृष्ण, रामप्रकाश मिश्रा, चंद्रपाल, राधेश्याम, राजकुमार, सतीश यादव, आशा शर्मा आदि बैठक में रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट