माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपनी मांगो को लेकर 23 सूत्रीय ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा

बरेली- आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय बरेली पर संगठन के जिला अध्यक्ष नवनीत शर्मा की अध्यक्षता में जनपद के कोने-कोने से आए शिक्षक और शिक्षिकाओं ने अपनी मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया । 23 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह को सौंपा। जिसमें प्रमुख मांगे पुरानी पेंशन की बहाली, वित्त विहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, राज्य कर्मचारियों के समान कैशलेस चिकित्सा सुविधा, तदर्थ शिक्षकों का विनिमियतीकरण, शिक्षकों के देयकों का भुगतान, सी बी एस ई के समान बोर्ड पारिश्रमिक भुगतान, कम्प्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति, स्थानांतरण नीति सुगम हो, सामूहिक बीमा पुनः शुरू हो, विषय विशेषज्ञों को पुरानी पेंशन में शामिल किया जाए,चयन बोर्ड की धाराएं12,18,21की पुनर्बहाली,कोरोना काल मे रोके गए महंगाई भत्ते के अवशेषों का भुगतान, ब्यवसायिक शिक्षकों को पूर्ण कालिक दर्जे के साथ समान बेतन इत्यादि 23 सूत्रीय मांगों लेकर ज्ञापन दिया गया ।
जिलाध्यक्ष नवनीत शर्मा ने कहा कि संगठन की सबसे पुरानी मांगे पेंशन बहाली और राज्य सरकार की भाँति निशुल्क कैशलैस चिकित्सा की है । सरकार से मांग है कि पुरानी पेंशन लागू करें। पुरानी पेंशन शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए बुढ़ापे की लाठी है। लंबे समय तक जनता और सरकार के सेवा करने के बाद सरकार द्वारा ये बुढ़ापे की लाठी छीनना बहुत ही अमानवीय व पीड़ादायक है। हमारी मांगे सरकार द्वारा ना मानने पर शिक्षक जनता की अदालत खटखटाएंगे। धरनें का कुशलतापूर्वक संचालन जिला मंत्री मुन्नेश अग्निहोत्री ने किया मंडलीय मंत्री डॉ नरेश सिंह ने मांगों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि 2014 से बंद सामूहिक बीमा को शुरू किया जाए तथा आठवें वेतन आयोग का गठन किया जाए। अरविंद उपाध्याय, रामानंद कोली, आशीष मैसी , कु कमलेश लता, डॉ अखिलेश श्रीवास्तव, लाखन सिंह यादव ,संतोष गुप्ता गोविंद दीक्षित सोहन लाल शर्मा, अजहर हुसैन आग डॉ0 अजीत सक्सेना आदि ने अपने विचार रखे । जनपद के कोने-कोने के विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया।प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश चौहान,मंत्री शिव स्वरूप शर्मा, कोषाध्यक्ष अज़हर हुसैन, अटेवा के जिला संयोजक मुनीश गंगवार, बरेली ट्रेड यूनियन से अध्यक्ष मुकेश सक्सेना महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने साथियों के साथ धरने में आकर समर्थन दिया। डॉ त्रिलोकनाथ , उपाध्यक्ष मुकुल मोहन त्रिपाठी, रश्मि जोहरी, मृदुला चंद्रा, राजेश शर्मा आसिफ अली,मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, आशीष कुमार, रहीम खान, राजेश चौहान, संतोष उपाध्याय, उमाशंकर देवल, जगदीश , योगेंद्र पाल सिंह,महेंद्र पाल, नवीन जैसवाल,छत्रपाल सिंह, अमित, गिरजेश गंगवार, गिरीश चंद्र शर्मा,डॉ0 राजेन्द्र शर्मा,एडमिन आर प्रेम आई एन लायल,नवीन प्रकाश, सुनील सक्सेना, राजीव पांडेय सुनीता भटनागर, मिली अग्रवाल मंजू रानी ,सरोज शर्मा, उदिता यादव, ओमपाल, धीरज शर्मा, सुधीर रस्तोगी , मोहिता सक्सेना, एकता,दीपा सक्सेना, हेमलता, उर्मिला, रीतु गर्ग, सुधीर विक्रम, शैलेंद्र चौहान, गुरमीत, अजय शर्मा ,वेद प्रकाश, निर्मल कुमार, राघवेंद्र सिंह , नीरज मिश्रा सीपी सिंह, ओमकार यादव, मीनाक्षी अस्थाना,सुनीता गंगवार, चंद्रजीत यादव, बीबी पांडे,हरिओम शर्मा,दीपेश वर्मा, राज कमल सिंह, सरोज शर्मा, मनोज कुमार, आदि उपस्थित रहे।

– पी के शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *