माध्यमिक शिक्षको ने जरूरतमंदों को वितरण की राशन सामग्री

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। संकट की इस घड़ी से निपटने के लिए जरूरतमंदों की मदद का सिलसिला अनवरत जारी है। गरीब व असहाय परिवारों और मजदूरों तक संस्थाओं के माध्यम से राशन, खाना पहुंचाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में माध्यमिक शिक्षकों के द्वारा प्रयास फाउंडेशन के सहयोग से हार्टमैन कॉलेज के पास रहने बाले 40 गरीब मजदूर व जरूरतमंदों परिवारों को जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अमरकांत सिंह ने राशन वितरण किया। डीआईओएस ने कहा कि शिक्षकों का यह कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है व इस संकट की घड़ी मे शिक्षक अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह पूरी निष्ठा के साथ कर रहे है। वास्तव में यह लोग बधाई के पात्र है। साथ ही कहा कि सामग्री बांटते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण ध्यान रखा गया। किसी भी जरूरतमंद व गरीब परिवार को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। सभी जरूरतमंदों की मदद की जाएगी। सभी शिक्षको से कहा कि अन्य शिक्षकों को भी इस मुहिम में जोड़कर इस कार्य को यथासंभव आगे भी जारी रखें ताकि कोई भी गरीब भूखा न रहने पाए। इस अवसर पर शिक्षक डॉक्टर निर्भय सिंह, भूप सिंह, मीरा गंगवार, जगदीश चन्द्र, राजेश गंगवार, हरप्रीत सिंह आदि रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *