मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस की रिपोर्ट पर 31 अपराधियों के आठ गिरोह पंजीकृत

बरेली। जनपद मे मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर पुलिस ने चाबुक चलाया है। इसके तहत शनिवार को 31 अपराधियों के आठ गिरोह का गैंग पंजीकरण किया है। इसके साथ ही जिन आरोपितों के विरुद्ध दो या उससे अधिक अभियोग पंजीकृत है। उनकी हिस्ट्रीशीट भी खोली गई। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों को चिह्नित करने के बाद शिकंजा कसा गया है। इनमें फरीदपुर के मोहनपुर निवासी शहादत खान तीन साथियों संग वारदात को अंजाम दे रहा था। राहुल अंजनी सिरौती एक साथी, महावीर सल्लन नगर बिनावर बदायूं अपने तीन साथी, राजेंद्रपाल अपने छह साथी, मोनिश नई बस्ती फतेहगंज पश्चिमी अपने दो साथी, अखिल विश्वकर्मा डिफेंस कालोनी इज्जतनगर अपने दो साथियों के साथ समाज विरोधी कार्यों में लिप्त था। वही नौबत यादव निवासी मेहतरपुर दो साथियों के साथ और असगर अली उर्फ गुड्डू निवासी शाह नूरी मस्जिद जोगी नवादा बारादरी अपने चार साथियों के साथ मिलकर आर्थिक एवं भौतिक लाभ की पूर्ति के लिए धन अर्जित करने के उद्देश्य से मादक पदार्थ तस्करी-हत्या करने जैसा जघन्य अपराध करते थे। इस पर सभी के विरुद्ध गैंग्सटर एक्ट की कार्रवाई की भी बात कही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *