*मिशन शक्ति, बालिका शिक्षा एवं मातृ दिवस पर प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान
*बुलंद शहर की राज्य पुरस्कृत शिक्षिका श्वेता दीक्षित ने माताओं को किया जागरूक
*दिखायी गयीं बालिका शिक्षा के महत्व पर लघु नाटिकायें
बरेली। विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में मिशन शक्ति, बालिका शिक्षा एवं मातृ दिवस पर अतिथि व्याख्यान व मातृ शक्ति अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। राज्य अध्यापक पुरस्कार तथा राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ अमित शर्मा ने बताया कि बीएसए विनय कुमार एवं बीईओ फरीदपुर, शशांक शेखर मिश्रा के निर्देशन में चल रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत मातृ शक्ति अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में माताओं के साथ साथ विद्यालय की पूर्व छात्राओं ने भी बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। बुलंद शहर की राज्य पुरस्कृत शिक्षिका श्वेता ने माताओं को जागरूक करते हुए कहा कि महिलायें देश की लगभग आधी आबादी होती हैं। उनके बिना देश का पूर्ण विकास असंभव है और महिलाओं के विकास एवं सशक्तिकरण के लिए बालिका शिक्षा बेहद जरूरी हैँ। कार्यक्रम में एक और वक्ता के रूप में गाज़ियाबाद की श्रीमती कमला देवी ने भी बालिकाओं की शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। श्वेता दीक्षित बुलंद शहर जिले के सिकंदराबाद में प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर कायस्थ में सहायक अध्यापिका हैं और अनेकों सम्मान व पुरस्कारों के अलावा गत वर्ष इन्हे भी डॉ अमित शर्मा के साथ राज्य अध्यापक पुरस्कार से नवाज़ा गया है। वर्तमान में श्रीमती श्वेता दीक्षित डॉ अमित के साथ बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं नवाचारी शिक्षण विधियों पर शोध कर रही हैं व अनेक शोध पत्र लिख चुकी हैं। इस अवसर पर डॉ अमित शर्मा ने कहा कि माँ बच्चे की प्रथम गुरू व बच्चे की शिक्षा में सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाने वाली होती है। विम्लेशवरी देवी ने बालिकाओं का नामांकन बढ़वाने की माताओं से अपील की। इस अवसर पर बालिका शिक्षा के महत्व पर लघु नाटिकायें भी प्रदर्शित की गयीं। अंत में डॉ अमित शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और साथ ही शिक्षा अधिकारियों को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की उनकी प्रेरणा, मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन से ही ऐसे नवाचारी कार्यक्रम आयोजित कर पाते हैं।
कार्यक्रम में शुभ्रा शर्मा, विम्लेश्वरी देवी, प्रीती, सोमवती, धनवती, ग्राम प्रधान ममता, उमा, अंजू, कुसुम, सरिता, शरवती, सोनी, विनिता, रेखा, अलका, रानी व सरस्वती आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।