मातृ दिवस के मौके पर डॉ अमित शर्मा की पुस्तक ‘मां – एक अनोखा रिश्ता’ का हुआ विमोचन

राज्यपाल झारखंड संतोष गंगवार और वन व पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार, प्रोफेसर राजकुमार आदि ने किया विमोचन

बरेली। मातृ दिवस के मौके पर महामहिम राज्यपाल झारखंड संतोष गंगवार और वन व पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार, प्रोफेसर राजकुमार व इंद्रदेव त्रिवेदी ने राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला फरीदपुर बरेली के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा की पुस्तक का विमोचन किया। डॉ. अमित शर्मा द्वारा संपादित इस पुस्तक का शीर्षक ‘मां – एक अनोखा रिश्ता’ है जो कि डॉ. शर्मा ने अपनी स्वर्गीय माता श्रीमती ऊषा शर्मा को समर्पित की है। मातृ दिवस के पावन अवसर पर मां के ऊपर संपादित पुस्तक का विमोचन राज्यपाल झारखंड संतोष गंगवार और वन व पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार, प्रोफेसर राजकुमार आदि के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर डाॅ. अनुराग सक्सेना ,डॉ. सुरेश बाबू रस्तोगी, तरुण गंगवार, प्रेम बाबू, उदयभान, अतुल, सभासद रामपाल गंगवार, अनिल गुप्ता, लाल बहादुर गंगवार, रूप किशोर, वीरेंद्र कुमार, सतीश रोहतगी, डॉ. अखिलेश उपाध्याय, डॉ. आर. के. सिंह, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. अजय शर्मा, पुष्प लता माहौर, मोहित शर्मा, दामिनी मिश्रा, शुभ्रा शर्मा, वैष्णवी, प्रज्ञन्य शर्मा, डॉ. नीति माहौर, डॉ. अनिल चौबे, डॉ. रवि प्रकाश, श्रीकांत मिश्रा, डीसी उर्दू, प्रमोद कुमार सिंह, डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. धीरज गांधी, शिखा शर्मा, विकास जैन, तृप्ति उपाध्याय, राहुल जैन, रश्मि उपाध्याय, सुरभि अग्रवाल, ममता राजन, आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि पुस्तक में वन, जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री, अरुण कुमार, शिक्षा निदेशक – माध्यमिक, डॉ. महेंद्र देव, सहायक निदेशक, समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश, डॉ. मनोज कुमार वर्मा, अध्यक्ष, जिला पंचायत, रश्मि पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक, डॉ. अजीत कुमार, बीएसए बरेली संजय सिंह, अध्यक्ष, अर्बन को – ऑपरेटिव बैंक श्रुति गंगवार, प्रोफेसर डॉ. सोती शिवेंद्र चंद्र, प्रोफेसर डॉ. आदर्श कुमारी शर्मा जैसे प्रतिष्ठित एवं विद्वतजनों के प्रेरक उद्बोधन, आशीर्वचन एवं शुभकामना संदेश सम्मिलित हैं। विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्ठित पचपन विद्वतजनों के लेख इस पुस्तक में प्रकाशित हैं जो मां के प्रति अपने मार्मिक अनुभवों, सम्मान और जुड़ाव को पाठकों के साथ साझा करते हैं। पुस्तक की समीक्षा डॉ. अखिलेश उपाध्याय ने की। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक लाल बहादुर गंगवार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *