बरेली। मानव सेवा क्लब ने रविवार को मातृत्व दिवस और समाजसेवी अरविंद अग्रवाल की प्रथम पुण्य तिथि पर स्वावलंबी माताओं के सम्मान मे एक कार्यक्रम का आयोजन राजेन्द्रनगर मे सीए अंकित अग्रवाल के कार्यालय परिसर मे हुआ। जिसमें स्वालम्बी माताओं को जीवकोपार्जन के लिए सिलाई मशीन का भी वितरण किया गया।इसके साथ ही सैकड़ों लोगों को भोजन, शर्बत और वस्त्रों का वितरण भी किया गया। मातृत्व दिवस पर सात माताओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने जीवन भर मेहनत करके अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उच्च पदों तक पहुंचाया। जिनमे शांता भटनागर, सुकृता सक्सेना, प्रमिला अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, विमला चौहान, चमन अग्रवाल और शोभा रानी जौहरी है। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद प्रो एनएल शर्मा ने कहा कि मां एक अहसास है माँ ईश्वर का रूप है। संचालन क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। अंकित अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुकेश सक्सेना, अभय भटनागर, निर्भय सक्सेना, निधि अग्रवाल, एएस अग्रवाल, ए.एल गुप्ता, अजय चौहान, सीए रितेश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, शचीन्द्र सक्सेना, राजेन्द्र सक्सेना, कुसुम सक्सेना, कुसुम गुप्ता, सीए सुमित अग्रवाल, जीआर पाल, अखिलेश कुमार उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव