राजस्थान-सादड़ी| जीजा बाई मातृत्व की आदर्श थी।जीजा बाई ने संस्कारों का सिंचन कर शिवाजी के माध्यम से स्वराज की स्थापना की। जीजा बाई के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें स्वराज को सुराज में बदलने केलिए राष्ट्र हित में कार्य करना चाहिए। यही जीजा बाई जयंती का पाथेय है। उक्त उदगार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आयोजित जीजा बाई जयंती समारोह में व्यक्त किए।
माली ने कहा कि जीजा
बाई कुशल प्रशासक व वीरांगना थी। समारोह के विशिष्ट अतिथि पतंजलि आरोग्य केंद्र के मोहनलाल सोलंकी ने जीजा बाई की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डाला। समारोह की अध्यक्षता पेंशनर समाज के पूर्व अध्यक्ष प्रभु दास बैरागी ने की।
जीजा बाई की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से प्रारम्भ हुए समारोह में स्नेहलता गोस्वामी ने जीजा बाई के जीवन पर प्रकाश डाला। बालिकाओं ने जीजा बाई के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग सुनाए। बालिकाओं ने कविता भी सुनाई। मंच संचालन प्रकाश सिसोदिया ने किया।इस अवसर पर प्रकाश परमार मधु गोस्वामी सरस्वती पालीवाल शकुंतला जैन कविता कंवर सुशीला सोनी वीरम राम चौधरी रमेश कुमार वछेटा हरीश कुमार पुरोषतम समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
पत्रकार दिनेश लूणिया