बठिंडा/पंजाब- बठिंडा वैष्णो देवी मंदिर में हर माह अष्टमी के दिन एक विशाल चौकी लगाई जाती है आज भी माता की विशाल जो कि रामदास हलवाई की याद में परिवार द्वारा कराए गी इस मौके पर कृष्ण गोयल ने कहा कि इस मंदिर में आने वाले लोगों की हर मनोकामना पूर्ण होती है इसलिए लोग जो दूर से इस मंदिर में आते हैं और अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं ने कहा कि माता वैष्णो देवी विशाल चौकी का आयोजन किया गया और इस मौके पर बाहर से कलाकारों द्वारा सुंदर भजन गा कर सब का मन मोह लिया सुंदर लगर की व्यवस्था की और पंडाल को भी सुंदर सजाया गया इस मौके पर मंदिर के पुजारी ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया कहा कि इस मंदिर में आने वाले लोगों की हर मनोकामना पूर्ण होती है और लोग अपनी शरदा से यहां पर चौकी करवाती हैं जिसमें यहां पर सबको सुख मिलता है इस मौके पर बंदना शिनदा सुदीप मिंटू सुनीता रानी अशीश दीपक सभी ने अपनी हाजिरी लगाई।
-बठिंडा से अशवनी के साथ राजकुमार की रिपोर्ट