माता दुर्गा व भैरव तथा हनुमान जी की मूर्ति की हुई स्थापना

सीतापुर-जनपद सीतापुर के विकास खंड बिसवां क्षेत्र के ग्राम सभा जहांगीराबाद मजरा मीनापुर में माता दुर्गा जी के मंदिर का निर्माण पूरा होने के पश्चात राम अकबाल उर्फ पप्पू पत्नी मंजू देवी निवासी मीनपुर के द्वारा 3 दिनों से चल रही माता दुर्गा माता भैरव जी व श्री संकट मोचन हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना संपूर्ण हुई। जिसमें आचार्य शिव कुमार मिश्र निवासी मुझैना आश्रम यज्ञ व हवन के सहयोगी उमेश कुमार पाठक, गया प्रसाद मिश्रा, अजय कुमार मिश्रा ,पिंटू, के द्वारा नव दुर्गा जाप व दुर्गा सरस्वती पाठ कराने के बाद 101मटके गंगाजल से स्नान कराया गया तथा शहद, दही, दूध, चीनी,तथा हल्दी का उबटन लगाकर व कथा हवन कुंड की राख भभुती से स्नान कराने के बाद सैकडों महिलायों ने श्री दुर्गा माता व मां भैरव तथा श्री संकट मोचन हनुमान जी का सिंगार किया गया सिंगार होने के बाद झकियां निकालते हुए ग्राम मुवासेपुर व फर्दापुर होते हुए सीतापुर बहराइच मार्ग से निकलते हुए कस्बा जहांगीराबाद से निकाल कर चौका नदी कांता पुरवा होते हुए ग्राम सेवता मे स्थित देवी सुनासर मंदिर में जाकर माता दुर्गा के स्पर्श करने के बाद वापस मीनापुर चौराहा पर मूर्ति की स्थापना की जाएगी जिसमें कई ट्रैक्टर ट्राली व मोटरसाइकिल व कारों द्वारा कई हजारों की संख्या में लोग माता जी के मूर्ति के साथ मार्ग पर निकल कर अमीर गुलाल व पुष्पो की वर्षा करते हुए माता दुर्गा के साथ भव्य सवारी के साथ निकलते हुए जिसमें सुरक्षा व्यवस्था मे मौजूद थाना सदरपुर एस एच ओ सूर्य बली पांडे व उपनिरीक्षक अनिल कुशवाहा व कांस्टेबल संदीप कुमार, अश्विनी ढाका, कांस्टेबल प्रदीप कुमार यादव व कमल किशोर व हेमंत सिंह बासु के साथ देखरेख की गई जिसमें मौजूद राम मनोहर, रमेश चंद मिस्त्री, संतोष वर्मा, गोपाल वर्मा, तथा समस्त क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।

रामकिशोर अवस्थी सीतापुर ब्यरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *