बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के अंसारी मोहल्ले से मोहर्रम की पहली जुमेरात को ऐतिहासिक ताजिया उठाया गया। ताजिया इमामबाड़े से प्रारंभ होकर निर्धारित मार्ग से होते हुए अंसारी मोहल्ला समेत अन्य रास्तों से गुजरा। पुराने तीन तख्त ताजिया मे से एक बीच का मोहल्ला वाला ताजिया जुमेरात को उठाया गया। मोहर्रम की पहली जुमेरात को उठने वाला बीच का मोहल्ला तख़्त जुमेरात को अपनी पूर्व परम्परा के मुताबिक इमामबाड़े से निकाला गया। जुमेरात को ये ताजिया इमामबाड़े से निकलने के बाद अपने निर्धारित रूट पर होते हुए शुक्रवार को वापस इमामबाड़ा पहुंचता है। यहां मोहर्रम की नौ तारीख एवं दस तारीख को भारी भीड़भाड़ रहती है। इसके अलावा ग्राम अगरास मे सात तारीख को मेहंदी मे भीड़भाड़ रहती है। ताजिए के शांतिपूर्ण संचालन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। थाना प्रभारी सुरेन्द्र पाल सिंह, एसएसआई विश्वदेव सिंह ने पहले ही रूट का निरीक्षण किया जबकि चौकी प्रभारी अनूप सिंह दल बल के साथ मौके पर मुस्तैद रहे। इस अवसर पर एडवोकेट इमरान अंसारी, इरशाद हुसैन, मोइनउददीन, सरदार अंसारी, हम्माद अंसारी, समीर बाबा, मोहम्मद साजिद, आरिफ प्रधान, असद अंसारी, आकिब सकलैनी, अमान अंसारी, आफताब आलम समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव