हरदा । राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें खंडवा हरदा सहित बुरहानपुर खरगोन देवास रतलाम मंदसौर उज्जैन इंदौर के बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए। इस दौरान हरदा जिले से वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार जैन अय्यूब खान पंकज तंवर कपिल शर्मा सुनील राजपूत गिरिराज माहेश्वरी भजनलाल बिश्नोई भगवान दास सेन नारायण नामदेव राजेश मेहता संदीप भदौरिया संजय नामदेव नीरज भदौरिया माणिक रूनवाल का सम्मान किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हरदा नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकारिता के माध्यम से जनता की आवाज जन जन तक पहुंचती है उन्होंने पत्रकारों को सजक प्रहरी निरूपित करते हुए कहा कि पत्रकारिता का उद्देश्य समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने और लोगों में जागरूकता लाना है। अगर लोग जागरूक होंगे तो सरकार जागृत होगी और सरकार जब जागरूक होगी तो लोगों के लिए भी बहुत कुछ अच्छा करेगी। उन्होने कहा कि शासन-प्रशासन के संज्ञान में समय-समय पर कमियों को उजागर करें। वहीं अच्छाइयों की प्रशंसा भी जरूर करें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जयवंत ठाकरे ने कहा कि दादा का व्यक्तित्व बहुआयामी था। वे एक साथ, कवि, पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी, अध्यापक और राजनेता की भूमिका में रहे। और सभी के साथ न्याय भी किया। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों पर झूठे मुकदमे वापस लिया जाए।
अखिल भारतीय दादा माखनलाल चतुर्वेदी उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान समारोह रविवार को खंडवा में माणिक वाचनालय पर संपन्न हुआ
खिरकिया के वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन ने कहा कि दादा माखनलाल चतुर्वेदी स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे नायक थे, जिन्होंने मन, वचन और कर्म से अपना जीवन जिया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है जिसमें जनता की आवाज बुलंद करने का प्रयास किया जाता है । आयोजित कार्यक्रम में पत्रकार मुईन अख्तर खान सदस्य जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया ने कहा कि नई पीढ़ी को दादा माखनलाल चतुर्वेदी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए ।
अख्तर ने कहा कि इतिहास का ज्ञान हुए बगैर हम अपने देश को समझ नहीं सकते। इतिहास से मिलने वाले सबक से हमारा वर्तमान संवरता है।