माउंट आबू:अंतिम विकल्प । विश्व प्रसिद्द देलवाड़ा जैन मंदिर आज रविवार दोपहर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा । देलवाड़ा जैन मंदिर के प्रबंधन की जिम्मेदारी वहन करने वाली सेठ कल्याण जी परमानंद जी पेढ़ी के अध्यक्ष मुकेश मोदी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जैन धर्म के पारम्परिक पूजन एवं अनुष्ठान के लिए गत कुछ दिनों से मंदिर में पर्यटकों का प्रवेश वर्जित था , पूजन एवं अनुष्ठान संपन्न होने के पश्चात आज दोपहर से पर्यटक पहले की तरह मंदिर में प्रवेश पा सकेंगे ।
दिनेश लूणिया: पाली राजस्थान
माउंटआबू : आज से पर्यटकों के लिए खुल जायेगा देलवाड़ा का जैन मंदिर
