बरेली। जनपद बरेली शहर के आलमगिरीगंज निवासी युवती घर से लापता हो गई। उसके कमरे मे एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर उसे तलाश कर रही है। थाना कोतवाली मे आलमगिरीगंज निवासी राहुल ने पुलिस को बताया कि उनकी 28 वर्षीय बहन पूनम 25 अप्रैल की दोपहर घर से बिना बताए कही चली गई। वह अपना मोबाइल भी घर मे ही छोड़कर गई है। उसके कमरे से एक पन्ने का सुसाइड भी नोट मिला है। परिजन ने यह लिखावट उसकी ही बताई है। इसमें लिखा है तुम सब लोग परेशान थे मेरे से और मैं भी बहुत परेशान हो गई। सबके होते हुए भी अकेली थी। इस घर की मैं खुशी नहीं देखती थी, अब सब खुश रहना। मैं भी अकेले रहकर थक गई और अब जीना नहीं चाहती। इस घर से इतना दूर मरने जा रही हूं कि तुम लोगों को मेरी लाश भी न मिले। मेरी जरूरत कभी नहीं दिखी तो अब मम्मी तुम्हारे हाथों से कफन भी नहीं डलवाना। अब तुम्हारा जो हो, उसके साथ खुश रहना।।
बरेली से कपिल यादव