बरेली। गुरूवार से शुरू हुये शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा-अर्चना की गई। श्रद्वालुओं ने मां की पूजा कर अखंड सौभाग्य, धन-संपदा आदि का वर मांगा। शारदीय नवरात्र के आठवें दिन गुरूवार को अष्टमी होने के कारण चौरासी घंटा मंदिर, कालीदेवी मंदिर, नवदुर्गा मंदिर, ललिता देवी मंदिर, मनोकामना मंदिर सहित विभिन्न देवी मंदिरों में सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। सुबह से ही श्रद्वालुओं की कतार लगनी शुरू हो गई। घंटे घड़ियाल की ध्वनी के बीच श्रद्वालुओं ने माता की पूजा-अर्चना की। माता की प्रतिमा के समक्षघी कादीपक व कपूर की बाती प्रज्जवलित की और लौंग, मिष्ठान, मेवा, फल, पुष्प अर्पित किये। माता को लाल चुनरी ओड़ाई और चालीसा का पाठ किया। नवरात्र की सप्तमी पर गुरुवार को दुर्गा पूजा पंडाल में विशेष पूजन का आयोजन किया गया। बंगाली समाज ने पारंपरिक उल्लास के साथ मातारानी का पूजन-अर्चना किया। बंगाली कल्चरल एवं वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से उत्तर रेलवे मनोरंजन सदन में सजे पंडाल में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। पूजा पंडाल में गुरुवार की सुबह महासप्तमी का पूजन हुआ। पश्चिम बंगाल से आए पुरोहित देवी प्रसाद चटोपाध्याय व असीम बनर्जी ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा आरंभ की। वहां जुटी भक्तों की भीड़ ने मां दुर्गा के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की। उसके बाद दोपहर में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। शाम को पूजा पंडाल में विशेष धार्मिक पूजन उत्सव का आयोजन किया गया। पंडाल ढोल-नगाड़ों की आवाज से गूंज उठा। उसके बाद कैंडल लाइट, बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बंगाली समाज की ओर से धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वही रामपुर गार्डेन में बंगाली समाज ने धूमधाम से पंडाल में सप्तमी का पूजन किया। रामपुर गार्डन स्थित दुर्गाबाड़ी में भक्तों ने मां को भोग लगाया। वही रात मे 9.30 बजे से कोलकाता के कलाकारों ने वैरायटी शो की प्रस्तुति दी। बीआई बाजार कैंट, इज्जतनगर स्टेशन के सामने काली मंदिर, मनोरंजन सदन रोड नंबर चार, रोड नंबर सात पर कृष्णा नगर कालीबाड़ी, कुदेशिया फाटक के पास संगम पैलेस व रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में सजे दुर्गा पंडाल में कई कार्यक्रम हुए।।
बरेली से कपिल यादव