बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- गांव सतुईया पट्टी में मां भगवती का विशाल जागरण आयोजित किया गया। जागरण पार्टी ने मां दुर्गा का भव्य दरबार सजाया। पंडित जी के सानिध्य में मंदिर समिति एवं सभी ग्राम वासियों सहित क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में मत्था टेका और सर्व मंगल कामनाएं की। आमंत्रित वैष्णवी जागरण पार्टी के कलाकारों ने रातभर मां भगवती की महिमा का गुणगान किया। श्री गणेश वंदना से जगराते की शुरूआत की। उन्होंने मधुर भजनों से समां बांधा। भगवान शिव के भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। और सुन्दर सुन्दर शिव भोले पार्वती एवं राधा कृष्ण जी की झांकी निकाली झांकी देख श्रद्धालु झूम उठे। सुबह जागरण समाप्ति के बाद प्रसाद वितरण किया गया।आयोजक मंडल में प्रधान ओमपाल सिंह देवेन्द्र मौर्य,कुलदीप सिंह,भूपेन्द्र सिंह,अनिल कश्यप मेघनाद मौर्य, राजेन्द्र कश्यप, जातिष कुमार,सतेंदर पाली,पप्पू सिंह,गोधन राजपूत, रामवीर मौर्य ,कृष्णपाल कश्यप, सेवाराम आदि ने सहयोग किया।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट