मां पूर्णागिरि मेला के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल रेल ने मां पूर्णागिरि मेला के लिए बरेली-टनकपुर-बरेली मेला स्पेशल ट्रेन चलाई है। अप-डाउन की दो जोड़ी अनारक्षित मेला स्पेशल गाड़ी (05307-05308) टनकपुर-बरेली जंक्शन-टनकपुर और (05309-05310) पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत का संचालन होगा। (05307) टनकपुर-बरेली जंक्शन से प्रतिदिन 19 मार्च से 29 जून और 05308 बरेली जं. टनकपुर का संचालन प्रतिदिन 20 मार्च से 30 जून तक होगा। 05307 टनकपुर-बरेली जं. मेला स्पेशल : टनकपुर से 21:30 बजे, खटीमा 22:03 बजे, मझोलापकड़िया 22:15 बजे, पीलीभीत 23:00 बजे, शाही 23:17 बजे, बिजौरिया 23:26 बजे, सेंथल 23:35 बजे, भोजीपुरा 23:52 बजे, इज्जतनगर 00:13 बजे, बरेली सिटी 00:31 बजे प्रस्थान कर बरेली जंक्शन 00:55 बजे रात में पहुंचेगी। 05308 बरेली जं. टनकपुर बरेली जंक्शन: बरेली जंक्शन 02:05 बजे, बरेली सिटी 02:22 बजे, इज्जतनगर 02:40 बजे, भोजीपुरा 02:57 बजे, सेंथल 03:15 बजे, बिजौरिया 03:25 बजे, शाही 03:38 बजे, पीलीभीत 04:00 बजे, मझोला पकड़िया 04:28 बजे, खटीमा 05:04 बजे प्रस्थान कर टनकपुर 05:45 बजे पहुंचेगी। पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत मेला स्पेशल: 05309/05310 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत का संचालन 19 मार्च से 30 जून तक चलेगी। मेला स्पेशल गाड़ी 05309 पीलीभीत से 21:10 बजे, खटीमा 22:00 बजे प्रस्थान कर टनकपुर 22:40 बजे पहुंचेगी। (05310) मेला स्पेशल गाड़ी टनकपुर से 23:45 बजे, खटीमा 00:16 बजे प्रस्थान कर पीलीभीत 01:15 बजे पहुंचेगी। (55323) पीलीभीत-टनकपुर 19 मार्च से 30 जून तक चलेगी। बदले समय के अनुसार 55323 पीलीभीत से 15.10 बजे, न्योरिया हुसैनपुर 15:31 बजे, मझोला पकड़िया 15:42 बजे, खटीमा 16:12 बजे, चकरपुर हाल्ट 16:20 बजे, बनवसा 16:37 बजे प्रस्थान कर टनकपुर 17:00 बजे पहुंचेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *