बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती मे स्थित शिव मंदिर पर नवरात्रि मे नौ दिनों तक विधि विधान से पूजा अर्चना कर अखंड ज्योति जलाई गई। गुरुवार को अखंड ज्योति को मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने पैदल भक्तों को रवाना किया। अखंड ज्योति यात्रा के साथ चल रही शिव की झांकी एवं शोभा यात्रा कस्बे मे ढोल नगाड़े, बैंड बाजा और आतिशबाजी करते हुए कस्बे मे भ्रमण करते हुए निकली। शोभायात्रा और अखंड ज्योति का श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इसके साथ ही मोहल्ला माली स्थित काली मंदिर से भी भक्त ज्योति लेकर रवाना हुए। इस मौके पर समाजसेवी सभासद प्रदीप गुप्ता, महंत सूरज राठौर, महंत जगदीश राठौर, सभासद प्रदीप गुप्ता, पंकज शर्मा, प्रेमी, राजकुमार, वीरेंद्र राठौर, राकेश राठौर, अमित मान, राकेश राठौर रामु राठौर, सुशील सिंह, संजय चौहान, हर्ष सोमवंशी, डॉ मुदित प्रताप सिंह आदि कस्बे के गणमान्य और सम्भ्रांत लोगों के साथ सभी श्रद्धालु यात्रा मे शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव