बरेली। मां को करंट लगने पर उन्हें बचाने पहुंचा बेटा भी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। मां को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया गया है।थाना कैंट के कांधरपुर के रहने वाले पूर्व प्रधान फखरुद्दीन सैफी की पत्नी रेहाना बेगम सोमवार शाम गीले कपड़े सुखाने के लिए लोहे के तार पर डाल रही थी। मगर तार गीला था और उसमें करंट आ रहा था। कपड़े डालने के दौरान रेहाना बेगम को करंट लगा तो उनकी चीख निकली और बेहोश होकर गिर गईं। उनकी चीख सुनकर 23 वर्षीय बेटा सुब्हान रजा उर्फ अमन सैफी नंगे पैर ही वहां भागकर पहुंचा और मां को बचाने के प्रयास मे करंट की चपेट आकर बेहोश होकर गिर पड़ा। इसी बीच परिवार के अन्य सदस्य भी छत पर पहुंच गए और दोनों को बेहोश पड़ा देखा। वे लोग मां बेटे को निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया। मां को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती किया गया है। उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। परिवार वालों ने बताया कि अमन सैफी वकालत की पढ़ाई करने के बाद कचहरी में प्रैक्टिस कर रहे थे। वह दो भाइयों में बड़े थे। उनके पिता फखरुद्दीन सैफी की बिथरी चैनपुर के गांव परसौना मे आरा मशीन चलाते है। इस मामले मे परिजन ने पुलिस को कोई सूचना नही दी है।।
बरेली से कपिल यादव