नबाबगंज, बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र मे महाशिवरात्रि के दिन दर्दनाक हादसा हो गया। बुधवार सुबह मां के साथ शिवालय मे जलाभिषेक करने जा रहे पांच साल के बच्चे को सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंद दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भागने का प्रयास कर रहे चालक को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया। थाना नवाबगंज क्षेत्र के जादोपुर-सेंथल मार्ग पर मुझैना जागीर गांव है। बुधवार को गांव के नरेशपाल का पांच साल का बेटा कमल अपनी मां के साथ गांव के बाहर त्रिमूर्ति मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक करने जा रहा था। वह मंदिर के पास पहुंचा। उसी बीच सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे कमल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आंखों के सामने बेटे की मौत देख मां बेसुध हो गई। लोगों ने उन्हें संभाला। अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर चालक को पकड़कर जांच शुरू कर दी।।
बरेली से कपिल यादव