बरेली। बुधवार को जनपद मे एक ही दिन चौथे और पांचवे नवरात्र व्रत हुए। इसमें भक्तों ने घरों और मंदिरों में अष्ट भुजाओं वाली मां कुष्मांडा और स्कंद माता का पूजन किया। शाम को कालीबाड़ी स्थित काली मंदिर, नौदेवी समेत अन्य देवी मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आरती कर आर्शीवाद लिया। गुरूवार को छठवें दिन मां कात्यायनी का व्रत रखा जाएगा। भक्तों ने स्वास्थ्य की देवी मां कुष्मांडा और करुणा की देवी स्कंदमाता से परिवार सहित समाज की समृद्धि की कामना करते हुए पुष्प, चावल, जौ आदि से पूजन किया घरों में शाम को महिलाओं ने भजन किए। तपेश्वर नाथ मंदिर, अलखनाथ मंदिर, त्रिवटी नाथ मंदिर, चौरासी घंटा मंदिर, नरियावल वाली देवी के मंदिर भव्य पूजन हुआ। श्री हरि मंदिर के पंडित सुनील शर्मा ने बताया कि गुरुवार को माता कात्यायनी का व्रत रखा जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण को प्राप्त करने के लिए गोपियों ने कात्यायनी माता का ही व्रत किया था। इस व्रत में मां कात्यायनी को शहद का भोग लगाने से वैवाहिक जीवन सुखद होता है।।
बरेली से कपिल यादव