बरेली। मंदिर गई इंटर की छात्रा देर से घर लौटी तो मां व भाई ने डांटा तो उसने ने आहत होकर जहरीला पदार्थ खा लिया।तबीयत बिगड़ती देख परिजनों ने उसे महानगर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि सीबीगंज के एक गांव निवासी एक किशोरी (17) सोमवार सुबह व्रत रखकर अपने घर से मंदिर पूजा पाठ करने चली गई थी। किशोरी मंदिर से जब घर लौटी तो किशोरी की मां व भाई ने देर से आने की वजह पूछते हुए उसे डाटा फटकारा, जिससे आहत होकर किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जब शाम को किशोरी की मां खाना लेकर पुत्री को मनाने पहुंची तो उसकी तबीयत बिगड़ रही थी। तबीयत बिगड़ती देख परिजनों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस में छात्रा का शव कब्जे में लेकर पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका चार बहन भाइयों में तीसरे नंबर की है और उसने इस वर्ष इंटर पास किया था।
बरेली से वीरेंद्र कुमार