बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बेवजह मारपीट की शिकायत पुलिस से करने के बाद घर लौट रहे मां और बेटे को उसके पिता और चाचा ने लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। गांव लोहरनगला निवासी अरमान और उसकी मां को उसका पिता बेवजह कई दिन से पीट रहा था। इससे तंग आकर अरमान और उसकी मां मंगलवार को शिकायत करने थाने गई थीं। दोपहर के समय शिकायत करके जब दोनों घर लौटे तब उसके पिता ने अपने भाई की मदद से लाठी डंडों से दोनों को पीटकर घायल कर दिया।
– बरेली से कपिल यादव