मांगो को लेकर शिक्षामित्रो ने किया धरना प्रदर्शन बोले, इतने कम मानदेय में जीवनयापन मुश्किल

बरेली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के आह्वान पर गुरुवार को सेठ दामोदर स्वरूप पार्क मे समायोजन रद्द होने के विरोध मे धरना प्रदर्शन किया। उससे पहले स्कूलों मे काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। शिक्षामित्रों ने सर्वोच्च न्यायालय की तरफ से समायोजन रद होने के सातवीं बरसी को काला दिवस मनाया। उसके बाद मृतक शिक्षामित्र को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। शिक्षामित्र ने पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौपा। उसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह को भी मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन दिया। प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षामित्रों का समायोजन 25 जुलाई 2017 को सर्वोच्च न्यायालय ने रद कर दिया। सात साल के भीतर शिक्षामित्रों की हालत दयनीय हो गई है। महंगाई के दौर मे अल्प मानदेय पर काम करना नामुमकिन होता जा रहा है। शिक्षामित्रों को महज दस हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देकर शोषण किया जा रहा है। देश के भीतर प्रदेश के शिक्षामित्रों का मानदेय सबसे कम है। जिसके कारण परिवार का खर्च उठाना मुश्किल हो रहा है। जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने कहा कि अब तक करीब बारह हजार से अधिक शिक्षामित्रों की अवसादग्रस्त होने से जान जा चुकी है। जिसको देखते हुए शिक्षामित्र ज्ञापन के माध्यम से अपना दर्द मुख्यमंत्री तक पहुंचाना चाहते है। ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।शिक्षामित्रो ने जान गवां चुके शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि अर्पित कर मौन धारण किया। सरकार से मांग किया कि शिक्षामित्रों की परेशानी को देखते हुए अति शीघ्र अन्य प्रदेशों की तरह स्थायी निराकरण करे। महामंत्री कुमुद केशव पांडे ने कहा कि मृतक शिक्षामित्र के परिवारों को आर्थिक सहायता देते हुए परिवार के सदस्य को उक्त पद पर समायोजित किया जाए। इसके साथ ही पीएफ व आयुष्मान योजना मे शामिल किया जाए। महिला शिक्षामित्रों ससुराल मे विवाह के बाद उनकी ससुराल मे जनपद मे भेजा जाए। मृतक शिक्षामित्र को सहायता राशि देते हुए उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। इस मौके पर अनिल गंगवार, अरविंद गंगवार, भगवान सिंह यादव, सर्वेश पटेल, संतोष कुमार, वीरेंद्र पाल, रामनिवास, हरीश कुमार, अनिल कुमार यादव, कुंवरसेन गंगवार, आसिम हुसैन, सुजान सिंह यादव, जसवीर यादव, धर्मेंद्र पटेल, सुरेंद्रपाल वर्मा, नरेश चंद्र गंगवार, तुलाराम वर्मा, मदनलाल वर्मा, महिला जिलाध्यक्ष संजू कटियार, छात्रसंघ अध्यक्ष रवि पंडित, विजयलक्ष्मी, गौरव पाठक, गीता देवी, मिथिलेश, अंजू शर्मा, पुष्पा देवी, रचना सक्सेना, संजीव सिंह, अर्जुन सिंह, राकेश यादव, सरवन कुमार, महेंद्र लोधी सहित सैकड़ो शिक्षामित्र शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *