बरेली। किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन का सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। जिसको लेकर सभी जिलों में किसान यूनियन धरना प्रदर्शन करेगी। किसान यूनियन के जिला महासचिव महिपाल सिंह गुर्जर ने बताया कि जिले में 2 नवंबर यानि सोमवार को सभी ब्लॉक अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष किसानों के साथ शहर के दामोदर स्वरूप पार्क में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद जिलाधिकारी को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। जिसमें किसानों का गन्ना का भुगतान अभी भी बकाया है जबकि नए सत्र के पेराई शुरू होने जा रही है। इसके अलावा किसानों की धान खरीद नहीं हो पा रही है। किसानों को बेवजह परेशान किया जा रहा है जबकि बिचौलिए धान क्रय केंद्र पर मिलीभगत करके खरीद रहे है। इन सभी मांगों को लेकर धरना दिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव