मांगों को लेकर बैंक कर्मियों का प्रदर्शन, नही मानी सरकार तो होगी राष्ट्रव्यापी हड़ताल

बरेली। देशव्यापी आह्वान के तहत बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने एकजुट होकर स्टेट बैंक के प्रशासनिक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। अध्यक्षता अधिकारी संघ के अध्यक्ष बीडी सिंह ने की। उन्होंने वित्त मंत्रालय के रवैये को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि बैंक कर्मचारियों की जायज मांगों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। सभा को संबोधित करते हुए संयोजक नवींद्र कुमार ने कहा कि देशभर के बैंक कर्मचारी पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर रहे हैं। यदि सरकार ने शीघ्र कोई ठोस निर्णय नही लिया तो जनवरी के तीसरे सप्ताह में राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी। बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि बार-बार आश्वासन देने के बावजूद इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर अनावश्यक देरी की जा रही है। पूजा कौशल ने बताया कि इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) ने लगभग दो वर्ष पूर्व ही सरकार को पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की सिफारिश कर दी थी। यह सिफारिश 7 दिसंबर 2023 को हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) के बाद की गई थी। इस प्रस्ताव के तहत सभी शनिवारों को अवकाश घोषित करने की मांग की गई है। जिसे 8 मार्च 2024 को जारी अंतिम संयुक्त नोट में भी दोहराया गया था। मौके पर यूपी बैंक इम्प्लॉइज यूनियन के आशीष शुक्ला चरण सिंह यादव, शैलेंद्र कश्यप, रंजन मोहिले, विकास कुमार, पूजा जोशी, अंजुल मिश्रा, अमित कुमार, मुनीश बाबू, अनुज शुक्ला, राहुल गौड़, राजेंद्र शर्मा, महेंद्र यादव, अनुरोध सक्सेना थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *