बिहार/हजीपुर(वैशाली)- जिला अंतर्गत पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के बहादुरपुर चीकनौटा गांव में, नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा स्थापित, मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन बड़ी धूम धाम के साथ किया गया।प्रतिमा विसर्जन को लेकर एन0 एच0 अठाइस के दोनों किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ हजारों की संख्या में माता के अंतिम दर्शन को उमड़ पड़ी थी। विसर्जन के लिए भवय जुलूस भी निकाला गया था । जुलूस में कई प्रकार की निकाली गई झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी । इस के पुर्व नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सह भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष, कपालेश्वर राय कमिटी के सचिव उपेन्द्र कुमार कोषाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने पुजा कमेटी की ओर से गांव एवं आस पास के दस समाजिक वायोवृद्ध को पगरी बांध कर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । विसर्जन जुलूस के दौरान बलिगाव थाना की पुलिस के साथ ही चंद्रदीप पासवान ,रामबाबू चौधरी, अशोक पासवान, शंभू राय पैक्स अध्यक्ष, राजकुमार राय, देवनारायण ठाकुर ,राज़ कुमार सिंह, अविनाश कुमार ,सत्यनारायण सिंह आदि के साथ ही पुजा कमेटी के सभी सदस्यों के साथ ही सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग सौ वोलिंटीयर विसर्जन जुलूस में शामिल थे। मां दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन को लेकर चिकनौटा सहित आसपास का वातावरण पुरी तरह भक्तीमय में अहले सुबह से शराबोर हो चुका। माता दुर्गा के जय जयकार से इलाका मंत्रमुग्ध हो गया । चार किलोमीटर लम्बी दूरी तय कर विसर्जन जुलूस चकदोहरी गांव पहुंचा। जहां पुरी श्रृद्धा एवं भक्ति के साथ नम आंखों से माता दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन किया गया।वही एन एच 28 के दोनों ओर पाँच घंटे तक गाड़ी की लम्बी कतारें लगी रही।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार