बिहार/ वैशाली(हजीपुर) जिला के पातेपूर प्रखंड में अतिक्रमण नहीं हटाने को लेकर आक्रोश ग्रामीणों ने किया सड़क जाम,महुआ ताजपुर मुख्य मार्ग के मालपुर योगी स्थान चौक से पोखरा होते हुए बहुआरा जानेवाली ग्रामीण को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर आक्रोशित लोगों ने महुआ ताजपुर मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया,वहीं पातेपुर अंचलाधिकारी के खेलाफ़ जम कर नरेवाजी की,ग्रामीणों का कहना था कि अंचलाधिकारी के द्वारा इस सड़क को तिन बार नापीं कराई गईं लेकिन पातेपूर अंचलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के द्दरा अभीतक अतिक्रमण खाली नहीं कराया गया,जबकि अतिक्रमण खाली को लेकर हाईकोर्ट का आदेश को भी पालन नहीं किया गया।
नसीम रब्बानी, हजीपुर – वैशाली।