बिहार/हाजीपुर (वैशाली) – जहां वैशाली जिले में एक तरफ पिछले दिनों बिहार राज्य स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के बैनर तले जिले के कई पुलिस पदाधिकारी को कर्मवीर अवार्ड से सम्मानित किया गया था। वही इन दिनों कई पुलिस अधिकारी जनता की आंखों की किरकिरी बने हुए है। बताते चलें कि जिले के बिदुपुर थाना प्रभारी द्वारा एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने के खिलाफ जनप्रतिनिधियों द्वारा अनशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है ,वही महुआ अनुमंडल के पार्टी जोन, फुलवरिया में आम नागरिकों के द्वारा डीएसपी महुआ के खिलाफ एक दिवसीये धरना का आयोजन किया गया। धरना का नेतृत्व करते हुए मुखिया संघ के जिला महासचिव संजीत कुमार राय ने बताया कि महुआ डीएसपी द्वारा निर्दोष लोगों को फसाया जाता है तथा दोषियों को मोटी रकम लेकर छोड़ दिया जाता है।कई मामले देखने को मिला जिसमें निर्दोष लोगों को तंग तबाह किया जाता है ,जबकि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। यह दोहरी नीति महुआ में नहीं चलने वाली है, इसलिए अविलंब इस भ्रष्ट अधिकारी को निलंबित किया जाए ।धरना स्थल पर पहुंचे महुआ थाना अध्यक्ष एवं पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ज्ञापन लेते हुए अधिकारियों तक भेजने की आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया ।धरना में शामिल प्रमुख लोगों में महुआ अनुमंडल अध्यक्ष प्रदीप यादव, महुआ प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद नसीम रब्बानी, नगर अध्यक्ष श्रीकांत यादव,आलोक भंडारी,युवा प्रखंड अध्यक्ष रणविजय यादव, मोहम्मद सरफराज एजाज,सुबोध राय,छात्र अध्यक्ष रौशन कुमार , अल्पसंख्यक प्रकोष्ट प्रखंड अध्यक्ष शाहिल रजा,सुधीर राय,अनिल राय, भोला सिंह,मोहम्मद सगीर,मुकेश यादव,वार्ड संघ अध्यक्ष, मोहम्मद अकबर, मोहम्मद नदीम रब्बानी,तारकेश्वर चंद्रवंसी,सफदर इरशाद, प्रकाश कुमार,उत्कर्ष कुमार,ललित कुमार घोष,योगी लाल साहनी,रमभू राय,राम ईश्वर राम, देवप्रसाद यादव, संजय यादव,गणेश राय,श्रीमती मिना देवी,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
– बिहार से नसीम रब्बानी