बिहार/ (हाजीपुर)वैशाली- जिले के महुआ प्रखंड स्थित शाही मस्जिद के निकट फैज़ाने ताजुशशरीया कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मुफ्ती अली रजा मिस्बाही ने की सरपरस्ती कारी ईमाम बख्श तेगी ने किया । पटना से आए विधान परीषद मौलाना गुलाम रसुल बल्यावी ने काहा की अजहरी मियां की पुरी जिन्दगी ईस्लाम की तब्लीग मे गुजरी। आपके मुरीद पुरी दुनिया मे पाए जाते हैं। जिनकी तादाद करीब पांच करोड़ है, वहीं मुजफ्फरपुर से आए मुफ्ती मुतीउर्रहमान रिजज़वी ने कहा कि हुजुर अल्लामा अख्तर रज़ा खान अज़हरी की जिन्दगी को हमे अपनाने की जरूरत है। नमाज़ की पाबंदी करने की जरुरत है , बतां दे की भीड़ ईत्नी हुई की जगह कम पड़ने लगी , आखिर मे भारत के लिए अमन चौन की दुआ हुई। पुरी रात नारे लगाते रहे बस्ती-बस्ती करिया-करिया ताजुश्शरीया- ताजुश्शरीया फैज़ाने सारकारे सुरकाहीं जिन्दाबाद। जलसे को कामयाब करने मे मुख्य रुप से , जमात रज़ाए मुस्तफा , तंजीम ईमाम आजम, ईस्लाहे मिल्लत बोर्ड , बाबा कमेटी , मुख्य अतिथि , मुफ्ती हामीदुलकादरी, मौलाना आसीफ रजा , हाजी शकील अहमद रिज़वी , हाजी ब्बलु , हाफिज सईद तेगी , कारी जावेद अख्तर फैजी , कारी रहमतुल्लाह , अब्दुल्ला ईमामी , मकबूल शहबाजपुरी , मौलाना अबु नसर मिस्बाही , मौलाना हाशीम , मौलाना अब्दुल अली , मौलाना कलीम शमशी , मौलाना कलीम चतुर्वेदी , मौलाना मुस्तकीम , कारी माआज मिस्बाही , आस मोहम्मद तुफैल अहमद और भी बहुत सारे उल्मा सुफी और लोगों ने शिरकत कर जलसा को कामयाब किया ।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार