महुआ अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में शांति पूर्ण मनाया गया मोहर्रम पर्व

बिहार:(हाजीपुर)वैशाली ,सच्चाई एवं ईमानदारी का प्रतीक मुहर्रम महुआ अनुमणडल क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में शांतिपूर्ण से मनाया गया,वही महुआ के जहांगीरपुर सल्खन्नि पंचायत में इस अवसर पर इस्लामीया अखाड़ा के कलाकारों ने जमकर लाठी व तलवार का खेल के साथ रंग विरंग के खेल देखाया,बताया जाता है की वर्षों से जहांगीरपुर सल्खन्नि इमाम्वारा मैदान में पूरे इलाके के ताजीया मिलाने के लिए अखाड़े आते हैं,इस वार भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला,मेले में देर रात तक लोगो की भीड़ दिखी,मौके पर अखाड़े के अध्यक्ष मोहम्म्द नईम खान,सदस्य डॉ इरफान खान,हैदर खान,अब्दुल हन्नान खान,कैसर आलम,कलाम,ईसा साह ,सावीर साह,समद अली,रिजवान खान,मोख्तार खान,हसन खान,आसिफ,मुस्तफा रज़ा खान,के आलवा विभिन्न क्षेत्रों के ताजीया मिलाने वाले अखाड़े के लोग प्रेम व भाईचारे का संदेश देने का काम किया।

रिपोर्टर: शराफत खान, महुआ अनुमंडल प्रभारी , वैशाली- बिहार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *