आज़मगढ़ – थाना क्षेत्र तहबरपुर में 22 मई 2018 को मोटर साइकिल सवार तीन बदमाशों ने तमंचा से भयभीत करके एक महिला से 49 हजार रुपये व सोने की चेन लूट लिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि द्वारा घटना का अनावरण व लुटेरों की गिरफ्तारी को प्रभारी निरीक्षक तहबरपुर कृष्ण कुमार गुप्ता को निर्देशित किया गया । विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त अमरदीप यादव उर्फ लोला पुत्र सरखू यादव निवासी कल्यानपुर थाना कप्तानगंज व अभियुक्त रवि यादव पुत्र राजमन यादव निवासी मन्फरी थाना तहबरपुर को मुखबिर कि सूचना पर प्राथमिक विद्यालय बैरमपुर से समय लगभग.17:50 बजे एक तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर नजायज तथा अभियुक्त अमरदीप यादव उर्फ लोला के पास से लूट के 1250 रुपये व अभियुक्त रवि यादव 650 रुपये बरामद किया गया। इनका एक साथी संतोष उर्फ बच्ची मौके से मोटर साइकिल के साथ भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी को सम्भावित स्थानों पर दबिश दिया जा रहा है। अभियुक्त अमरदीप यादव उर्फ लोला अपने साथियों के साथ 07 फरवरी 2017 को बिन्द्राबाजार स्थित बीयर की दुकान के सेल्समैंन को आतंकित कर बारह हजार रुपये की लूट की घटना किया था। तीनो अभियुक्तों का भय व आतंक क्षेत्र में इतना हैं कि जनता के लोग इनके विरुद्ध शिकायत व रिपोर्ट दर्ज नही कराते थे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़