बरेली। संपत्ति विवाद पर कार्यवाही के नाम पर ठगी करना तथाकथित पत्रकार को भारी पड़ गया। महिला ने घेरकर चप्पलों से पिटाई की। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवकों को चौकी ले गई। जहां वह युवक अपने आप को पत्रकार बता रहे थे। जिसमे एक युवक मौका देखकर फरार हो गया। थाना इज्जत नगर क्षेत्र के रायपुरा चौधरी की रहने वाली एक महिला 2 दिन पहले एसएसपी ऑफिस शिकायत की कि उसके पति की पहली पत्नी के बच्चों से संपत्ति विवाद चल रहा है। जिसमें उसने कार्यवाही की मांग की थी। इसी दौरान अपने आपको अलग-अलग अखबार का पत्रकार बताकर कार्रवाई कराने की बात कही। इस दौरान तीनों ही तथाकथित पत्रकारों ने महिला के घर पहुंचकर पांच हजार रुपये ऐठ लिए लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई तो महिला एसएसपी ऑफिस पहुंची। इसी दौरान कचहरी रोड पर कलेक्ट्रेट से चंद कदमों की दूरी पर अवधेश, शंकर और एक और साथी को महिला ने देख लिया। इसी दौरान महिला ने चप्पल निकालकर दोनो की जमकर पिटाई की है। इस दौरान सूचना पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसमे से शंकर नाम के व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। साथ ही साथ महिला की तहरीर मिली है और जांच कर कार्रवाई की बात कही गई है। उससे पहले भी तथाकथित पत्रकार शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर कई लोगों से अवैध वसूली कर चुके है। जिसकी शिकायत थानों में पहुंच चुकी थी। इसको लेकर बरेली ने एसएसपी ऑफिस में आने वाले फरियादियों के लिए जागरूक करने के लिए अभियान चलाया था लेकिन उसके बावजूद भी तथाकथित पत्रकार लगातार गरीब जनता को शिकार बनाकर उनसे वसूली करते नजर आ रहे है।।
बरेली से कपिल यादव